प्रपोजल बनाकर भेजा निदेशालय, हवामहल में जल्द शुरू हो सकती है नई व्यवस्था
पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
हवामहल स्मारक के मुख्य भाग की ओर (बड़ी चौपड़ की ओर) पर्यटकों के लिए टिकट विंडो खोलने के लिए हवामहल प्रशासन की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।
जयपुर। शहर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवक की बात की जाए तो आमेर महल के बाद हवामहल स्मारक में सबसे अधिक पर्यटक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। लेकिन कई पर्यटक तो हवामहल स्मारक के मुख्य भाग (बड़ी चौपड़ की ओर) को निहारकर आगे निकल जाते हैं। इस खबर को दैनिक नवज्योति ने 24 जून को ‘हवामहल स्मारक : मुख्य भाग की तरफ टिकट व्यवस्था हो तो और बढ़ सकती है पर्यटक संख्या’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। इसके बाद हवामहल प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक प्रपोजल बनाकर निदेशालय को भेजा है, जिसमें बताया गया है कि स्मारक के शरद मंदिर के दाई ओर के कोने से एक छोटा रास्ता बड़ी चौपड़ की ओर निकलता है। जहां एक टिकट विंडों बनाई जा सकती है।
इनका कहना...
हवामहल स्मारक के मुख्य भाग की ओर (बड़ी चौपड़ की ओर) पर्यटकों के लिए टिकट विंडो खोलने के लिए हवामहल प्रशासन की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा। यकीनन ऐसा होने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
-डॉ पंकज धरेंद्र, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग

Comment List