रैंप पर मस्ती, स्टाइल और कॉन्फिडेंस का तड़का, हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन शुरू
सोमवार को मेकअप व ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी बच्चों को देंगी ब्यूटी टिप्स
हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन-4 के ग्रूमिंग सेशन की शुरुआत रविवार को 'डांसबेलिया' में हुई। इसमें 2 से 16 वर्ष के बच्चों ने विशेषज्ञों से रैंप वॉक और आत्मविश्वास के गुर सीखे। इस शो का फिनाले 4 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में होगा, जहां बच्चे अपनी मां के साथ रैंप पर नजर आएंगे।
जयपुर। हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन की शुरुआत रविवार को विधानसभा रोड स्थित डांसबेलिया में रंग-बिरंगे माहौल और बच्चों की खिलखिलाहट के साथ हुई। रैंप पर चलते नन्हे कदम, मासूम मुस्कान और स्टाइलिश पोज़ ने पूरे हॉल को फैशन के रंग में रंग दिया। ग्रूमिंग सेशन में बच्चों ने न सिर्फ फैशन के गुर सीखे, बल्कि मस्ती के साथ अपने आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी।
नटखट बच्चों ने रैंप को बनाया खेल का मैदान
ग्रूमिंग सेशन के दौरान बच्चे रैंप वॉक को किसी खेल की तरह एंजॉय करते नजर आए। कभी खिलखिलाती हंसी, तो कभी कैमरे को देखकर शरारती एक्सप्रेशन—हर बच्चा अपने अंदाज में चमकता दिखा। एक्सपर्ट्स सेलेब्रिटी एंकर करण परिहार, एलीट मिस राजस्थान शैली यादव व जीवन शर्मा ने बच्चों को आसान और मजेदार तरीकों से रैंप वॉक, पोज़िंग और बॉडी लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी, जिससे बच्चे बिना झिझक मंच पर उतर सकें।
2 से 16 साल तक के बच्चों को फैशन का मंच
कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 16 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। शो का मकसद बच्चों की छुपी प्रतिभा को मंच देना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। ग्रूमिंग सेशन में बच्चों को मॉडलिंग, स्टाइलिंग, फैशन सेंस और कैमरा फेस से जुड़ी बारीक जानकारियां दी गईं, ताकि वे प्रोफेशनल अंदाज में रैंप पर अपनी पहचान बना सकें।
कैमरे से दोस्ती और स्टाइल की सीख
करण परिहार, एलीट मिस राजस्थान 2025 की टॉप 15 फाइनलिस्ट शैली यादव व जीवन ने बच्चों को कैमरे से दोस्ती करना सिखाया। कैसे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराना है, कैसे आंखों से एक्सप्रेशन देना है और कैसे आत्मविश्वास के साथ पोज़ देना है—इन सभी बातों को बच्चों ने खेल-खेल में सीखा। फोटोशूट सेशन के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, जहां हर बच्चा खुद को स्टार समझकर पोज़ देता नजर आया।
माँ-बच्चे की जोड़ी बनेगी फिनाले की जान
अर्चना बैराठी ने बताया कि शो के फाइनलिस्ट बच्चों के लिए सोमवार को भी निर्माण नगर स्थित डी एंड डी सैलून में भी आयोजित होंगे। जिसमें मेकअप व ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी ब्यूटी टिप्स बच्चों को देंगे। ग्रूमिंग में चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी सहित अन्य चाइल्ड मॉडल्स ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। अनन्य सोच एनजीओ के तत्वावधान में आयोजित यह किड्स फैशन शो 4 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में होगा। फिनाले चार राउंड में आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार रैंप पर बच्चों के साथ उनकी माँ भी कदम मिलाती नजर आएंगी, जिससे शो में भावनाओं और फैशन का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा।

Comment List