NEET Exam निरस्त करने की मांग पर AAP ने किया प्रदर्शन
आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि आप पार्टी विद्यार्थियों के साथ खड़ी है और देश भर में हमारे विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
जयपुर। नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में धांधली से लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। केंद्र सरकार और एनटीए पहले तो स्वीकार ही नहीं कर रहे थे कि नीट का पेपरलीक हुआ है। विद्यार्थियों के विरोध और कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की है। केंद्र सरकार को परीक्षा तुरंत निरस्त करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। आप पार्टी विद्यार्थियों के साथ खड़ी है और देश भर में हमारे विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। पालीवाल ने बताया कि नीट परीक्षा निरस्त कर हमने कलेक्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि पेपरलीक की जांच कर दोषियों की सम्पत्ति जप्त कर सार्वजनिक उपयोग में शामिल की जाए। इस अवसर पर आप कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा रद्द करो और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दो नारे लगाए।
Comment List