ACB की बड़ी कार्रवाई, अधिशाषी अधिकारी की 273% आय से अधिक सम्पत्तियां उजागर
कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एमएम (मनी मिंटिंग) के तहत एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हुआ है
जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एमएम (मनी मिंटिंग) के तहत एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हुआ है। प्रकरण संख्या 150/2025 के अनुसार, आरोपी अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा, जो वर्तमान में नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा में पदस्थापित हैं, के खिलाफ आय से 273% अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में ACB की एक दर्जन से अधिक टीमों ने जयपुर शहर, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली, थानागाजी व विराटनगर स्थित ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी एवं गोपनीय जांच के अनुसार, संदिग्ध अधिकारी ने जगतपुरा (जयपुर) में 1.30 करोड़ के दो लग्जरी फ्लैट, नीमकाथाना (दीपावास) में 1.05 हैक्टेयर भूमि, व अलवर जिले के गढ़ बसई (थानागाजी) में करीब 15 बीघा जमीन अपने परिचित के नाम से खरीदकर फार्महाउस डेवलप किया, जिसमें लगभग 80 लाख रुपये का बेनामी निवेश किया गया है।
सर्च किए जा रहे मुख्य ठिकानों में शामिल हैं:
- त्रिमूर्ति एरेना, जगतपुरा (जयपुर) स्थित फ्लैट
- ग्राम इण्डोक, थानागाजी (अलवर) स्थित निजी निवास
- फार्म हाउस, गढ़ बसई (अलवर)
- निकट संबंधियों के कोटपूतली और शाहपुरा स्थित आवास
- त्रिवेणी सिटी (पावटा) स्थित किराये का मकान
- नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा का कार्यालय
साथ ही नगर पालिका पावटा और विराटनगर से दस्तावेज, तथा उप-पंजीयक कार्यालय थानागाजी से रजिस्ट्री संबंधित रिकॉर्ड भी जुटाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला आय से कई गुना अधिक अवैध सम्पत्ति का प्रतीत हो रहा है, जिस पर ACB की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Comment List