ऑटो चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
लालकोटी क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी
गिरफ्तार अभियुक्त फार्म खान उर्फ शाहरुख निवासी धनमालस जी की बगीची, एम.डी. रोड जयपुर पूर्व का रहने वाला है।
जयपुर। पुलिस थाना लालकोटी, जयपुर पूर्व ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो चोरी की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में एस.एस. फार्म खान उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है, जो जयपुर शहर के विभिन्न थानों में 9 से अधिक मामलों में नामजद है। 6 मई 2025 को थाना लालकोटी क्षेत्र में ऑटो चोरी की वारदात हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त फार्म खान उर्फ शाहरुख निवासी धनमालस जी की बगीची, एम.डी. रोड जयपुर पूर्व का रहने वाला है। आरोपी ने एक मुस्लिम युवक के कब्जे से ऑटो रिक्शा RJ 14 PD 4697 चोरी कर लिया था, जो बाद में आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ।

Comment List