सेशन कोर्ट में मुल्जिमों को फर्जी जमानती मामले में आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्त अजय 23 अप्रेल 2025 को जमानत का लाभ प्रदान किया गया था
सदर थाना पुलिस ने सेशन कोर्ट में मुल्जिमों को फर्जी जमानती मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है
जयपुर। सदर थाना पुलिस ने सेशन कोर्ट में मुल्जिमों को फर्जी जमानती मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 24 अप्रेल 2025 को संजय कुमार गुप्ता रीडर ग्रेड प्रथम विशिष्ट न्यायालय पोक्सो-3 जयपुर महानगर प्रथम ने रिपोर्ट दी कि अभियुक्त अजय उर्फ काली को 23 अप्रेल 2025 को जमानत का लाभ प्रदान किया गया था।
जब इसके जमानत मुचलकों की तस्दीक की गई तो राजबहादुर द्वारा कूटरचित दस्तावेज पेश किए गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच कर आरोपित राजबहादुर (65) निवासी चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर हाल सिरसी रोड करणी विहार को गिरफ्तार कर लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 15:31:54
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...

Comment List