2 माह पहले हत्या कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार
गैंग रेप के मामले में वांछित है
करधनी पुलिस ने 2 माह पहले निवारू में आर्मी नगर रोड पर प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए आरोपी को अलवर के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है।
जयपुर। करधनी पुलिस ने 2 माह पहले निवारू में आर्मी नगर रोड पर प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए आरोपी को अलवर के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी अलवर सदर पुलिस थाने में भी गैंग रेप के मामले में वांछित है। इसने मध्यप्रदेश में भी अपने साथी के साथ एक लड़की की हत्या कर शव पटरी पर फेंक दिया था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि सूचना मिली कि एक मकान में एक लड़की बेहोश पड़ी है, टीम ने देखा तो वह मृत थी। एफएसएल जांच में आया कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की है और उसके साथ रहने वाला युवक फरार है। मकान मालिक राजेन्द्र यादव ने रिपोर्ट पेश की। मृतका रोशनी यूपी की निवासी थी और दौसा निवासी विक्रम के साथ कुछ महीनों से लिव-इन-रिलेशनशिप रहती थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने अलवर, भिवाड़ी, दौसा, रेवाड़ी, सीकर में कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। कांस्टेबल शंकरलाल की सूचना पर पुलिस टीम ने टपूकड़ा (अलवर) में दबिश देकर विक्रम को पकड़ लिया।
होटल में हुई थी मुलाकात
सीआई बनवारी लाल मीणा ने बताया कि आरोपी मानसरोवर जयपुर में एक होटल में ठहरा था। ऑटो चालक से लड़की की डिमाण्ड की, तो उसने रोशनी को विक्रम से मिलाया। दोनों रातभर साथ रहे। इसके बाद इनकी दोस्ती हो गई, दोनों साथ रहने लगे और वे हरदोई चले गए। वहां कुछ दिन रहने के बाद जयपुर आकर आर्मी नगर निवारू रोड पर कमरा लेकर रहने लगे।
वैश्यावृति नहीं छोड़ी तो कर दी हत्या
मीणा ने बताया कि रोशनी स्पा सेंटर एवं होटलों में रात को जाती थी। आरोपी ने उसे कई बार मना किया कि ये सब छोड़ दो। रोशनी ने उसकी बात नहीं सुनी, तो आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
छह लाख रुपए के जेवर हड़पे
आरोपी ने हत्या के केस में सजा काट रहे रोशनी के पिता की जमानत कराने के नाम पर छह लाख रुपए के जेवर हड़प लिए। अभियुक्त ने कहा कि उसके कई बड़े अधिकारियों से सम्पर्क हैं, उसकी जमानत कराने के लिए एक लाख रुपए नकद व पांच लाख रुपए का गहना लेकर चण्डीगढ़ में बेच दिया।
आर्मी ऑफिसर एवं इनकम टैक्स अधिकारी बताता था
विक्रम रोशनी के साथ उसके गांव गया तो वहां पहुंचकर उसने स्वयं को अधिकारी और कई लोगों एवं रिश्तेदारों को आर्मी का अधिकारी बताया। आर्मी की वर्दी के फोटो भी मोबाइल में खींच रखे हैं। किसी से भी बात करने पर जय हिन्द बोलता है, आर्मी कटिंग रखता, जिससे किसी को शक नहीं होता है। पुलिस सामने आने पर भी जय हिन्द बोलकर आगे निकल जाता है। आरोपी अब तक 50 से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है।
Comment List