प्रोपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख की धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार

फर्जी तरीके से जमीन को खुद की बताई

प्रोपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख की धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने सोमवार को फर्जी तरीके से जमीन को खुद की बताकर प्रोपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है

जयपुर। सदर थाना पुलिस ने सोमवार को फर्जी तरीके से जमीन को खुद की बताकर प्रोपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें फर्जी तरीके से बने काश्तकार और गवाहों समेत पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सुनील पारीक (49) नरैना और प्रमोद पारीक (44) रामगढ़ महुआ दौसा का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादी हेमंत कुमार ने निवासी जैकब रोड ने इस्तगासे से रिपोर्ट दी कि खातेदार मोहनलाल निवासी नरैना बाजार और सहखातेदार भूरी गुर्जरी निवासी कटला बाजार की 16 बीघा 17 बिस्वा जमीन को सुनील जांगिड़ व प्रमोद जांगिड़ व भानू उर्फ भवानी शंकर नामक व्यक्तियों ने बेचने के लिए दिखाई। परिवादी को इस जमीन की पांच करोड़ 39 लाख 20 हजार रुपए में सौदा तय कर विक्रय इकरारनामा होने के दौरान मोहनलाल व भूरी गुर्जरी ने हस्ताक्षर किए व गवाह के रूप में शंकर गुर्जर, घासी गुर्जर निवासी सिरोही खुर्द ने हस्ताक्षर किए। जमीन की एवज में 86 लाख रुपए नकद और 13.30 लाख रुपए चैक से सुनील व प्रमोद पारीक को दिए। 

परिवादी को शक होने पर कुछ समय पश्चात असल काश्तकार मोहन सिंह व भूरी देवी गुर्जर की जानकारी कर उनसे मिलने पर पता चला कि सुनील व प्रमोद व भवानी शंकर ने मिलकर फर्जी तरीके से अन्य व्यक्तियों को भूमि के स्वामी गवाह बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 86 लाख रुपए हड़पे हैं। इस रिपोर्ट पर जांच की तो ठगी का खुलासा हो गया। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर आरोपी सुनील और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू
इधर दोपहर एक बजे के आस पास मिल्कमैन गली नंबर 8 में एक गोदाम में भी आग की सूचना पर...
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की गई बढोतरी, पेंशन 31 हजार रूपए प्रति माह करने का लिया गया निर्णय
संत गाडगे महाराज  की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी बैठक आयोजित, स्वेच्छा सफाई अभियान चलाने पर दिया जोर
विपक्ष ने किया बहिर्गमन, स्पीकर बोले- अंतिम दिन ऐसा करना अच्छी परंपरा नहीं
दिव्या मोहनानी को न्याय की मांग : मानसरोवर में सिंधी समाज का विशाल प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
जैविक खाद तो नहीं बनी, कबाड़ का लग गया अम्बार