गोविन्द सिंह डोटासरा ईडी कार्यवाही मुद्दे पर दो महीने तक गतिविधि चलाने की घोषणा, कहा- 30 मई तक पूरे प्रदेश में मोदी सरकार के खिलाफ जताया जाएगा विरोध
पूरे प्रदेश में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने ईडी की गांधी परिवार के खिलाफ कार्यवाही के बाद प्रदेश में 2 महीने तक प्रदेश भर में गतिविधि चलाने की घोषणा की है।
जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने ईडी की गांधी परिवार के खिलाफ कार्यवाही के बाद प्रदेश में 2 महीने तक प्रदेश भर में गतिविधि चलाने की घोषणा की है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस ने इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत आज से लेकर 30 मई तक पूरे प्रदेश में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा।
डोटासरा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर 24 अप्रैल को पीसीसी में बैठक करके कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें सभी जिलों में रैलियां निकाली जाएगीं। इसके बाद 28 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान में कांग्रेस समन्वयकों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। 3 मई से 10 मई तक जिला स्तरीय कार्यक्रम और रैलियां, 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होंगे। 20 से 30 मई तक बूथ स्तर तक घर-घर सम्पर्क अभियान करके लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।

Comment List