22 साल बाद दिसंबर के अंत में बीसलपुर बांध का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर, गर्मियों में पर्याप्त पेयजल मिलने की उम्मीद मजबूत
इस वर्ष बांध से पानी की निकासी 4 दिसंबर तक ही सीमित
बीसलपुर बांध का दिसंबर माह के अंत में पहली बार बांध का जलस्तर 515.43 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। बीते 22 वर्षों में यह पहला अवसर है जब दिसंबर के अंतिम दिनों में बीसलपुर बांध का जलस्तर इतनी बेहतर स्थिति में बना हुआ है। इससे जयपुर, अजमेर और टोंक सहित कई जिलों को आने वाली गर्मियों में पर्याप्त पेयजल मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है।
जयपुर। बीसलपुर बांध का दिसंबर माह के अंत में पहली बार बांध का जलस्तर 515.43 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। बीते 22 वर्षों में यह पहला अवसर है जब दिसंबर के अंतिम दिनों में बीसलपुर बांध का जलस्तर इतनी बेहतर स्थिति में बना हुआ है। इससे जयपुर, अजमेर और टोंक सहित कई जिलों को आने वाली गर्मियों में पर्याप्त पेयजल मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, जलस्तर बेहतर रहने के पीछे कई अहम कारण हैं। इस वर्ष बांध से पानी की निकासी 4 दिसंबर तक ही सीमित रही, जबकि बांध में पानी की आवक 15 दिसंबर तक लगातार बनी रही।
आमतौर पर दिसंबर के पहले पखवाड़े में आवक थम जाती है, लेकिन इस बार लंबे समय तक आवक जारी रहने से जलस्तर में सुधार हुआ। इसके अलावा, इस बार सिंचाई के लिए पानी की निकासी भी अपेक्षाकृत देरी से शुरू की गई, जिससे बांध में जल संरक्षण को बढ़ावा मिला। बेहतर जल प्रबंधन और अनुकूल मौसम परिस्थितियों ने भी अहम भूमिका निभाई है। कुल मिलाकर, मौजूदा हालात को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आगामी गर्मियों में बीसलपुर बांध से पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सकेगी।

Comment List