75 साल बाद पंचांग से मनेगा राजस्थान दिवस, कल से सप्ताहभर होंगे कार्यक्रम
25 से 31 मार्च तक होगा राजस्थान दिवस उत्सव
मुख्यमंत्री भजनलाल देंगे प्रदेशवासियों को सौगातें, बाड़मेर में मातृ वन्दन से होगा उत्सव का आगाज
जयपुर। प्रदेश में 75 साल बाद सरकार हिन्दू पंचांग से राजस्थान दिवस मनाने जा रही है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 30 मार्च को यह है, लेकिन सरकार सात दिन तक प्रदेशभर में इसके कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। 25 से 31 मार्च तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महिला सम्मेलन करेंगे। 26 मार्च को किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम बीकानेर में, 27 मार्च को गरीब एवं अन्त्योदय ना से कार्यक्रम भरतपुर, 28 मार्च को सुशासन समारोह भीलवाड़ा, 29 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव कोटा में होगा। राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 मार्च को एवं राज्य स्तरीय निवेश उत्सव 31 मार्च को जयपुर में होगा। इस अवसर पर महिला सम्मेलन के माध्यम से लाड़ो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों एवं विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तान्तरण किया जाएगा।
महिलाओं को इंडक्शन कुकटाप, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरण एवं विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण सहित कई सौगातें दी जाएगी तथा किसानों को विभिन्न योजनाओं के अनुदान हस्तान्तरण होगा। गरीब और अन्त्योदय समारोह में निर्माण श्रमिकों को डीबीटी, डेयरी बूथ अलॉटमेंट, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण एवं विद्युत चालित चाक का वितरण सहित विभिन्न सौगातें दी जाएगी। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। समारोह के तहत जनता को विभिन्न कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण की भी सौगात दी जाएगी। युवा एवं रोजगार उत्सव में सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। सरकार कौशल नीति एवं युवा नीति भी जारी करेगी।
साथ ही विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान भी शुरू किए जाएंगे। निवेश उत्सव के तहत 31 मार्च को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग एवं निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही निवेशकों को भू-आवंटन पत्र प्रदान किए जाएंगे। लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर व टैक्सटाईल पॉलिसी का विमोचन भी होगा।
Comment List