पहलगाम हमले के बाद राजधानी जयपुर में कड़ी सुरक्षा : शहर में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाए, पुलिस कमिश्नर सभी थाना प्रभारियों को दिए विशेष निर्देश
जयपुर पुलिस ने फिलहाल शहर में दो डिटेंशन सेंटर स्थापित किए
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है
जयपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहर के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और सुरक्षा चाक-चौबंद बनाए रखें।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि शहर में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाए। संदिग्ध प्रतीत होने वाले नागरिकों की जांच, सर्वे और वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज या पहचान में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। जयपुर पुलिस ने फिलहाल शहर में दो डिटेंशन सेंटर स्थापित किए हैं। इन दोनों में संदिग्ध लोगों को रखा गया है। इन सभी का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। जिन लोगों के दस्तावेज अपूर्ण या संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर की शांति और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा को लेकर शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

Comment List