एजीटीएफ की कार्रवाई : लॉरेन्स विश्नोई रोहित गोदारा गैंग के मुख्य आरोपियों को दुबई में शरण देने वाले गुर्गे को पुलिस ने दबोचा

दुबई पुलिस में स्टोर कीपर की कर रहा था नौकरी

एजीटीएफ की कार्रवाई : लॉरेन्स विश्नोई रोहित गोदारा गैंग के मुख्य आरोपियों को दुबई में शरण देने वाले गुर्गे को पुलिस ने दबोचा

एजीटीएफ को दुबई में काफी समय से इस गैंग के ठिकानों और लोकल असिस्ट के बारे में जानकारी मिली थी।

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेन्स विश्नोई रोहित गोदारा गैंग के मुख्य आरोपियों को दुबई में शरण देने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। टीम इससे पूछताछ कर रही है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव के सुपरविजन में एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में रामगढ़ सेठान से आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार इलियास (30) रामगढ़ सीकर का रहने वाला है और हाल में सेन्टर जेल के पीछे अलजुबेर सुपर मार्केट-3 नम्बर वलदिया बिडिग शारजाह यूएई में रह रहा था। 

हर सूचना देता था
इलियास लॉरेन्स रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों की हर सूचना उन्हें देता था। उनके इमीग्रेशन में किसी गैंग के सदस्य का आरसीएन नम्बर जारी हुआ है या नहीं यह सूचना भी गैंग के सदस्यों को देता था। आरोपी इलियास खान 2014 से दुबई रह रहा था। ये दो शादियां कर चुका है। इलियास खान की पहली पत्नी ने दहेज प्रकरण भी दर्ज कराया था। इस प्रकरण में जेल काट चुका है। हवाला के पैसों और गैंग के पैसों से दुबई में अय्याशी करता और लग्जरी लाइफ जीता था। दुबई के रॉला मॉल इलाके में मुख्य ठिकाना था। 


वीरेन्द्र को दुबई से भगवाया
एजीटीएफ को दुबई में काफी समय से इस गैंग के ठिकानों और लोकल असिस्ट के बारे में जानकारी मिली थी। एजीटीएफ के दुबई में आने की सम्भावना को देखते हुए आरोपी इलियास ने ही इस गैंग के वीरेन्द्र चारण को सूचना देकर दुबई से फरार करवा दिया था। रामगढ़ शेखावाटी के रहने वाले जयपुर के फल व्यापारी सलीम खान की जयपुर व रामगढ़ में रैकी करवाई थी और सोशल मीडिया के माध्यम से सलीम के नम्बर वीरेन्द्र चारण को दिए थे और कहा था कि मोटी मुर्गी है अच्छे पैसे देगा और इसकी मेम्बरशिप भी खुद जाकर लूंगा और हवाला से बताए अनुसार करवा दूंगा।

दुबई पुलिस ने भी पकड़ा था
एडीजी एमएन ने बताया कि इलियास दुबई पुलिस में स्टोर कीपर की नौकरी करता था। दुबई पुलिस कार्ड को उपयोग करके रोहित गोदारा गैंग के कई अपराधियों को दुबई में रहने का काम करवाता था। दुबई में मुसादात पुलिस स्टेशन शारजहां सेन्ट्रल जेल के पास स्टोर कीपर में काम करता था। दुबई में भी आईडी कार्ड का दुरुपयोग करने पर इसे दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह जकरिया बरदुबई इलाके के पुलिस थाने के प्रकरण में जेल में रह चुका है। इस मामले में दो अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किए थे। इसे रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण और महेन्द्र सारण को भी दुबई में ठिकाने उपलब्ध करवाए थे। यह रुपयों के लिए हवाला का काम भी काफी लम्बे समय से कर रहा था। 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई