आमेर महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और हवामहल स्मारक पर लगेगी प्लास्टिक बोतल फ्लेकिंग मशीनें, जगह कर रहे चिह्नित
पॉल्यूशन बोर्ड ने विभाग को लिखा था पत्र
पुरातत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पॉल्यूशन बोर्ड ने आमेर महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और हवामहल स्मारक में प्लास्टिक बोतल फ्लेकिंग मशीनें लगाए जाने की योजना है।
जयपुर। शहर के पर्यटन स्थलों पर हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। नई पहल करते हुए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के जयपुर के संरक्षित स्मारकों पर जल्द ही प्लास्टिक बोतल फ्लेकिंग मशीन लगाई जाएगी। इस संबंध में पॉल्यूशन बोर्ड ने पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा था। अब स्मारकों में जगह चिन्हित कर ये मशीन लगाने का कार्य किया जाएगा। संबंधित स्मारकों के अधीक्षकों को जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया हैं।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
पुरातत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पॉल्यूशन बोर्ड ने आमेर महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और हवामहल स्मारक में प्लास्टिक बोतल फ्लेकिंग मशीनें लगाए जाने की योजना है। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यटन स्थलों पर इस तरह की मशीनें लगाने से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे पर्यावरण पर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को कम करने में भी मदद मिलती है।
सैनेटरी पैड मशीनें लगाई
पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारक परिसर पर एक निजी फाउंडेशन की ओर से महिला कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओटीपी आधारित डिजिटल वेडिंग सैनेटरी पैड मशीनें लगाई गई हैं। इसके तहत शहर के हवामहल स्मारक, जंतर-मंतर स्मारक, आमेर महल, अल्बर्ट हॉल में सैनिटरी पैड मशीनें लगाई गई हैं।
इस संबंध में पॉल्यूशन बोर्ड ने हमें पत्र लिखा गया था। अब स्मारकों के अधीक्षकों को इसके लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है, ताकि आगे की कवायद शुरू की जा सके।
-डॉ. पंकज धरेन्द्र, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग

Comment List