जयपुर पधारे पावणे : वेंस का राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत, आज आमेर महल, जंतर-मंतर भ्रमण को जाएंगे
भारत-अमेरिका संबंध पर आरआईसी में रखेंगे अपनी बात
इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ भारत की चार दिन की यात्रा सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे।
जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस रात को 9.30 बजे जयपुर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका राजस्थानी अंदाज में भव्य स्वागत हुआ। वे जयपुर में तीन रात और दो दिन स्टे करेंगे। परिवार संग आए वेंस रामबाग पैलेस होटल में रुके हैं। यहां रात को एक डिनर समारोह में हिस्सा लिया। उनके जयपुर दौरे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वे मंगलवार को सुबह 9 बजे आमेर महल भ्रमण करने जाएंगे। हवामहल, जंतर-मंतर और सिटी पैलेस जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। आमेर महल को सोमवार दोपहर ही आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। भ्रमण के बाद उनका दोपहर 3 बजे झालाना स्थित आरआईसी में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर संबोधन होगा। वे करीब 45 मिनट यहां रुकेंगे। शाम को सीएम भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिलने का कार्यक्रम है। बुधवार को सुबह वे परिवार के साथ आगरा जाएंगे। यहां ताजमहल भ्रमण करेंगे। दोपहर को फिर से जयपुर लौटेंगे। वे गुरुवार सुबह 6.40 बजे विशेष विमान से अमेरिका रवाना लौटेंगे।
आमेर में हाथी पुष्प वर्षा करेंगे, कालबेलिया नृत्य से होगा स्वागत
आमेर महल वेंस के वैलकम के लिए सज धज कर तैयार है। आमेर पहुंचने पर वेंस और उनके परिवार को सजे-धजे हाथी पुष्प वर्षा करेंगे, माला भी पहनाएंगे। यहां कालबेलिया नृत्य से उनका स्वागत होगा। पूरे महल में उनके भ्रमण रूट पर रेड कारपेट बिछाया गया है। वे इससे सीधे महल जाएंगे। करीब सवा-डेढ़ घंटे उनका यहां घूमने का कार्यक्रम है। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी उनके वैलकम के लिए महल जा सकते हैं।
एम्बुलेंस को दिया रास्ता, काफिले से पहले निकली
जेडी वेंस के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट से रामबाग होटल तक का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जब काफिला यूनिवर्सिटी के पास था तो रामबाग परअचानक एक एम्बुलेंस आ गई। सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। एम्बुलेंस के जाने के चन्द मिनट बाद ही वेंस का काफिला रामबाग पैलेस होटल पहुंचा।
मोदी ने वेंस के बच्चों को भेंट किए मोरपंख
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार शाम पीएम मोदी से मुलाकात की। वे करीब दो घंटे तक पीएम मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मिले। मोदी ने आवास के गेट पर वेंस परिवार को रिसीव किया। उन्होंने वेंस, उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों-इवान, विवेक और मिराबेल को अपने आवास का गार्डन दिखाया। पीएम ने बच्चों को मोरपंख भेंट किए। पीएम ने वेंस और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस बैठक में बाइलेट्रल ट्रेड डील, ऊर्जा, रक्षा और स्ट्रेटिजिक टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई।
तीनों बच्चे भारतीय पोशाक पहनकर आए
इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ भारत की चार दिन की यात्रा सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और द्वितीय महिला का पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत किया। वेंस के साथ अमेरिकी प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया गया। सेना की एक संयुक्त टुकड़ी ने उन्हें सलामी गारद पेश की। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए भारतीय ओडिसी शास्त्रीय नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी। वेंस नीले सूट और लाल टाई में थे जबकि उषा वेंस एक लंबी लाल पोशाक पहने हुए थीं, उनके कंधों पर एक सफेद कोट था, उनके तीन बच्चे-इवान, विवेक और मिराबेल भारतीय पोशाक पहने हुए थे दोनों पुत्र कुर्ता-पायजामा में और बेटी लहंगा-चोली में थी।
हवाई अड्डे से सीधे अक्षरधाम मंदिर गए
वेंस परिवार हवाई अड्डे से सीधे अक्षरधाम मंदिर गया और वहां स्वामिनारायण परिवार ने उनका स्वागत किया। अक्षरधाम मंदिर के बाद जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज़ इम्पोरियम भी गये।
भारत-अमेरिका साझेदारी गहरी होने की उम्मीद
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अमेरिका की द्वितीय महिला उषा वेंस और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में बहुत गर्मजोशी से स्वागत! हवाई अड्डे पर रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा स्वागत किया गया। दिल्ली, जयपुर और आगरा की आधिकारिक यात्रा (21-24 अप्रैल) से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा होने की उम्मीद है।

Comment List