एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई : एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पपला गुर्जर को हिरासत से भगाने में था वांछित
कार्रवाई में विशेष योगदान फोर्स कांस्टेबल सुधीर का रहा
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी राजवीर गुर्जर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी राजवीर गुर्जर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई AGTF के ADG दिनेश एमएन के निर्देशन और Ad SP सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दी गई। राजवीर गुर्जर वर्ष 2019 में पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने से हिरासत से भगाने की वारदात में वांछित था।
टीम ने आरोपी के पास से एक AK-56 राइफल, दो मैगजीन और सात जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में फूलचंद टेलर (DySP), कमलेश चौधरी (SI), शैलेन्द्र शर्मा (ASI), रामावतार (HC), सुधीर (FC), बृजेश (FC) और लोकेश (FC) शामिल रहे। कार्रवाई में विशेष योगदान फोर्स कांस्टेबल सुधीर का रहा, जिनकी मुस्तैदी से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई। AGTF की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल है ।

Comment List