196 करोड़ की 332 किमी सड़कों को मंजूरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग जल्द करेगा टेण्डर

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा-बजट में घोषित सड़कों को समय पर पूरा करें

196 करोड़ की 332 किमी सड़कों को मंजूरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग जल्द करेगा टेण्डर

इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सड़क मय पुलिया निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

जयपुर। प्रदेश में 195.68 करोड़ की लागत की 332.10 किमी सड़कों को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि बजट घोषणाएं समय पर क्रियान्वित की जाएगी ताकि आमजन को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके। डिप्टी सीएम ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल टेंडर कर इन कामों को पूरा  करने के निर्देश दिए। इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सड़क मय पुलिया निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों में होगा सड़क निर्माण
जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3.22 करोड़ की 2.50 किमी, बांसवाड़ा के बागीदोरा में 5 करोड़ की 5 किमी, बारां के अंता में 2 करोड़ की 1.5 किमी, दौसा के लालसोट में 10.59 करोड़ की 15.35 किमी, बड़ी सादड़ी में 0.80 करोड़ की 1.50 किमी, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 3.43 करोड़ की 9.80 किमी, कोटा के सागोद में 4.50 करोड़ की 0.90 किमी, डीडवाना क्षेत्र में 5 करोड़ की 2.15 किमी, प्रतापगढ़ में 9.30 करोड़ की 15.50 किमी, हनुमानगढ़ में 5 करोड़ की 6 किमी, नवलगढ़ एवं सुजानगढ़ में 5.09 करोड़ की 16.35 किमी, निम्बाहेड़ा में 5 करोड़ की 5.20 किमी, बाड़मेर में 4 करोड़ की 10 किमी, कोटा के पीपल्दा में 5 करोड़ की 6 किमी, झालावाड़ मनोहरपुर में 5 करोड़ की 4.5 किमी, सादुलशहर में 4.31 करोड़ की 4 किमी, नदबर्ड में 3.40 करोड़ की  9 किमी, सुमेरपुर में 3.78 करोड़ की 8.5 किमी, सवाईमाधोपुर में 5 करोड़ की 6 किमी, सपोटरा में 3.45 करोड़ की 4.50 किमी, जालौर में 2.50 करोड़ की  9 किमी, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 3.4 करोड़ की 2 किमी, बारां में 2.25 करोड़ की 1.20 किमी, अहोर में 2.40 करोड़ की 6 किमी, राजसमंद में 5.50 करोड़ की 5.20 किमी, जयपुर जिले के बगरू, चाकसू, चौमूं, हवामहल, शाहपुरा एवं विद्याधर नगर में 66.45 करोड़ की लागत से 107.45 किमी तथा नागौर के जायल में 11 करोड़ की लागत से 39.50 किमी की सड़कें बनाई जाएंगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआई भर्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट करे राज्य सरकार: हाईकोर्ट एसआई भर्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट करे राज्य सरकार: हाईकोर्ट
अदालत ने राज्य सरकार को दो दिन का समय देते हुए सुनवाई 9 जनवरी को तय की है।
चीन में अजीब मामला : फैक्ट्री वर्कर पहले पिता बना फिर मां, सोशल मीडिया पर बना आकर्षण का केन्द्र
आंदोलन पर पिट रही है कांग्रेस, अपनी जमानत तक बचा नहीं पाए : राठौड़
चीन में विनाशकारी भूकंप ने मचाई तबाही : अब तक 32 लोगों की मौत, भारत-नेपाल में भी हिली धरती
भाजपा संगठन चुनाव : 13 मंडलों के अध्यक्ष निर्वाचित
डिजिटल भुगतान की क्रांति का जनक ‘यूपीआई’
जयपुर में अब फुटबाल का धमाल, नौ से होगा आई लीग का आगाज, देश और दुनिया के स्टार फुटबॉलर पहली बार गुलाबी नगर में खेलते नजर आएंगे