भाजपा के एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान कार्यक्रम में बोले : लोकसभा-विधानसभाओं के 2034 में एक साथ होंगे चुनाव : अर्जुन मेघवाल
नया प्रावधान नहीं, देश में पहले भी हो चुके एक साथ चुनाव
जयपुर। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जयपुर में कहा है कि केन्द्र सरकार के एक राष्ट्र-एक चुनाव के फैसले के तहत देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ वर्ष 2034 में होंगे। उन्होंने यह बात भाजपा के एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को लेकर बनी प्रदेश स्तरीय समिति की ओर से व्यापारियों के इस मुद्दे पर हुए सम्मेलन में चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम में कही। कहा कि मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इसे लेकर कमेटी का गठन किया था। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव कराने की तर्ज पर ही राज्यों में पंचायतों और निकायों के चुनाव एक साथ कराने की बात भी अपनी रिपोर्ट में कही थी। कार्यक्रम में अभियान के संयोजक सुनील भार्गव सहित व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद थे।
नया प्रावधान नहीं, देश में पहले भी हो चुके एक साथ चुनाव
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि यह संघीय ढांचे पर प्रहार है लेकिन वे भूल जाते हैं कि देश में यह कोई नया प्रावधान लागू होने नहीं जा रहा है। देश में 1952, 1962, 1967 में एक साथ लोकसभा-विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। एक साथ चुनाव से आर्थिक उन्नति को गति मिलेगी। चुनाव आयोग ने तो 1983 में भी एक रिपोर्ट में एक साथ चुनाव कराने के लिए कहा था। इसके बाद भी कई रिपोर्ट्स में इसकी सिफारिश की गई थी। दुनिया में कई देश है जहां संघीय प्रावधान हैं। साऊथ अफ्रीका, सूडान, बेल्जियम, जर्मनी, फिलीपींस में एक साथ चुनाव होते हैं।
जीडीपी में 4.5 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होगी
मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी प्रमुख दलों के नेताओं की बैठक ली थी जिसमें 19 में से 16 राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया था। गुजरात में हुए विधानसभा व विधान परिषदों के अध्यक्षों के अधिवेशन में भी समर्थन मिला था। कोविंद कमेटी के सामने 47 में से 32 दल इसके समर्थन में रहे थे। इस व्यवस्था से देश की जीडीपी में 1.5 प्रतिशत यानी करीब 4.5 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होगी।

Comment List