अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा : नशा तस्करी का केंद्र बना राजस्थान, कहा- युवाओं को भी बर्बादी की चपेट में ले रहे है तस्कर
युवा पीढ़ी को बचाया जा सके
शा तस्करों ने दूसरे राज्यों मे नशा बेचने के लिए राजस्थान को एक तस्करी कॉरिडोर की तरह बना लिया है।
जयपुर। प्रदेश में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि खबरों को देखकर लगता है कि राजस्थान नशा तस्करी करने वालों के लिए एक नया केंद्र बन चुका है। नशा तस्करों ने दूसरे राज्यों मे नशा बेचने के लिए राजस्थान को एक तस्करी कॉरिडोर की तरह बना लिया है एवं यहां के युवाओं को भी इससे बर्बादी की चपेट में ले रहे हैं। केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार और पड़ोसी राज्यों की सरकारों को मिलकर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।
सरकार लू से बचाने की व्यवस्था नहीं कर रही
प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने सरकार को घेरा है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लगाातार बढ़ते तापमान एवं लू के प्रकोप से बचाने के लिए राज्य सरकार की बदइंतजामी पर हाईकोर्ट की चिंता एकदम जायज है। पिछले साल 30 मई को हाईकोर्ट ने लू से होने वाली मौतों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन राज्य सरकार ने इन निदेर्शों को लागू नहीं किया और इस साल गर्मी आने तक की भी कोई उचित व्यवस्था आमजन की रक्षा के लिए नहीं की। राज्य सरकार को लू से आमजन का जीवन बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय बनाकर इस पर कार्य करना चाहिए, जिससे लोग असमय मृत्यु का शिकार न हों।

Comment List