आवासन मण्डल अनु. जाति, जन जाति कर्मचारी समन्वय परिषद के अशोक सामरिया प्रदेश अध्यक्ष बने
मण्डल मे समन्वय परिषद 1979 से आरक्षित वर्ग के हितार्थ कार्य कर रही
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी समन्वय परिषद राजस्थान आवासन मण्डल की आम सभा बैठक एवं नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम बी.एल.मीणा ,उप आवासन आयुक्त की अध्यक्षता मे सामुदायिक भवन सेक्टर-8 मानसरोवर जयपुर मे आयोजित हुआ।
जयपुर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी समन्वय परिषद राजस्थान आवासन मण्डल की आम सभा बैठक एवं नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम बी.एल.मीणा ,उप आवासन आयुक्त की अध्यक्षता मे सामुदायिक भवन सेक्टर-8 मानसरोवर , जयपुर मे आयोजित हुआ। बैठक मे आवासन मण्डल के अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारियो ने भाग लिया एवं सर्व सहमति से अशोक सामरिया को चौथी बार निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुना।
मण्डल मे समन्वय परिषद 1979 से आरक्षित वर्ग के हितार्थ कार्य कर रही। सामरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा शीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल के सभी अधिकारी कर्मचारियो को आपस मे समन्वय के साथ अहंकार, पूर्वाग्रह और द्वेषता खत्म कर एक परिवार तरह मिलकर मण्डल की उत्तरोत्तर प्रगती के लिए कार्य करना चाहिए ।

Comment List