प्लास्टिक बोतल के ढक्कन को रिसाइकिल कर बनाई बैंच, निगम ग्रेटर को की भेंट

बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा. लि. ने की भेंट

प्लास्टिक बोतल के ढक्कन को रिसाइकिल कर बनाई बैंच, निगम ग्रेटर को की भेंट

बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा. लि. के सीएसआर इंनिटिएटिव बैंच ऑफ ड्रीम्स कार्यक्रम के तहत 10 बैंच निगम ग्रेटर को भेंट की गई।

जयपुर। देशभर में प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा. लि. ने बोतल के ढक्कनों को रिसाइकिल कर बैंच बनाई हैं, इसमें दस बैंच नगर निगम जयपुर ग्रेटर को भेंट की है। निगम ग्रेटर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। ऐसे में बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा. लि. ने बोतल के ढक्कनों को रिसाइकिल कर इसका सदुपयोग किया है। इससे बैंचें बनाई है। निगम को भेंट की गई दस बैचों को निगम मुख्यालय सहित जोन कार्यालयों में लगाया जाएगा। बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा. लि. के सीएसआर इंनिटिएटिव बैंच ऑफ ड्रीम्स कार्यक्रम के तहत 10 बैंच निगम ग्रेटर को भेंट की गई। इस अवसर पर आयुक्त रियाड़ ने बिसलेरी इन्टरनेशनल के सीएसआर के हैड बायजू कुरियन एवं प्रोजेक्ट कोडिनेटर विनी भारद्वाज सहित उपायुक्त उद्यान नेहा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा. लि. ने बैंच ऑफ ड्रीम्स कार्यक्रम के तहत एडंवास टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए एक बैंच लगभग 60 किलो रिसाइकिल प्लास्टिक बोतल के ढक्कनों का उपयोग करके तैयार की गई है, जिसमें कचरे को फर्नीचर में बदलने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इन बैंचों पर पेन्टिंग बनाई गई है। यह पेन्टिंग माउथ एंड फुट पेन्टिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के दिव्यांग प्रतिभाशाली कलाकारों ने मुंह एवं पैर का उपयोग करते हुए बनाई है। इन बैचों के प्रयोग से पर्यावरण सरंक्षण एवं सैस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर में आई लीग मैच: स्टेडियम की खामियां भी पड़ी भारी, मैच का प्रसारण नहीं होने से रेफरी ने क्लब पर लगाया भारी जुर्माना जयपुर में आई लीग मैच: स्टेडियम की खामियां भी पड़ी भारी, मैच का प्रसारण नहीं होने से रेफरी ने क्लब पर लगाया भारी जुर्माना
राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) ने पहली बार जयपुर में आई लीग मैचों का आयोजन कर इतिहास रचा।
आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस, बोपन्ना-झांग मिश्रित युगल में जीते, सबालेंका और जोकोविच चौथे दौर में, ओसाका ने छोड़ा कोर्ट
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक संपन्न
आज का भविष्यफल   
एजीटीएफ के गठन के बाद एक साल में 60 इनामी अपराधी किए गिरफ्तार
दिल्ली में बीजेपी के बड़े चुनावी वादे : महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, एलपीजी सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर