जयपुर में आई लीग मैच: स्टेडियम की खामियां भी पड़ी भारी, मैच का प्रसारण नहीं होने से रेफरी ने क्लब पर लगाया भारी जुर्माना
क्लब पर भारी पेनल्टी लगाई
राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) ने पहली बार जयपुर में आई लीग मैचों का आयोजन कर इतिहास रचा।
जयपुर। राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) ने पहली बार जयपुर में आई लीग मैचों का आयोजन कर इतिहास रचा, लेकिन मुकाबले का सीधा प्रसारण नहीं होना और विद्याधर नगर स्टेडियम की खामियां क्लब पर भारी पड़ रही हैं। भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के मैच रेफरी ने इन खामियों के चलते क्लब पर भारी पेनल्टी लगाई है। इसके अलावा महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे सहित अन्य लोगों की ग्राउंड पर एंट्री को भी नियमों के खिलाफ मानते हुए अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। आई लीग के नियमों के तहत प्रत्येक मैच का सीधा प्रसारण किया जाना है लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने की वजह से मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं हो सका। सबसे ज्यादा पेनल्टी इसी बात की लगाई गई है।
रेफरी ने पहले ही दी थी चेतावनी :
9 जनवरी को राजस्थान यूनाइटेड एफसी और स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु के बीच हुए मैच से पहले ही मैच रेफरी ने स्टेडियम की खामियों को लेकर क्लब को चेताया था। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, रेफरी रूम और अंपायर रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं में कमियां पाई गईं। क्लब ने अपनी तरफ से इन्हें दुरुस्त करने के प्रयास किए लेकिन सभी खामियां दूर नहीं हो सकीं। इस ग्राउण्ड का निर्माण राजस्थान खेल परिषद द्वारा कराया गया है।
कल मुकाबला डेम्पो स्पोर्ट्स से :
राजस्थान यूनाइटेड एफसी रविवार को अपने होम ग्राउंड पर दूसरा मैच डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब गोवा के खिलाफ खेलेगी। मेजबान क्लब ने कमियों को दूर करने और पेनल्टी से बचने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। क्लब के अधिकारी इस बार किसी भी प्रकार की गलती से बचने के लिए सतर्क हैं।
महासंघ अध्यक्ष की ग्राउंड में एंट्री से भी टूटा नियम :
मैच आयोजन के नियमों के तहत ग्राउंड में उद्घाटन के दौरान केवल तीन व्यक्तियों को जाने की अनुमति थी। लेकिन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे देर से पहुंचे और ग्राउंड पर पहले से ही तीन-चार लोग मौजूद थे। कल्याण चौबे के साथ कई और लोग ग्राउण्ड के अन्दर पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार रेफरी ने तीन से अधिक व्यक्तियों की मौजूदगी पर प्रति व्यक्ति 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
Comment List