सांगानेर जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने की तैयारी

जोन में अभी 47 हूपर संचालित है, जो अब बढ़कर 57 हो जाएंगे

सांगानेर जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने की तैयारी

निगम ग्रेटर मुख्यालय में वित्त समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष शील धाभाई ने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए है।

जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर मालवीय नगर, मुरलीपुरा और मानसरोवर जोन के बाद सांगानेर जोन में भी शुल्क लेने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए सांगानेर जोन को दस अतिरिक्त हूपर भी आवंटित किए है। निगम ग्रेटर मुख्यालय में वित्त समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष शील धाभाई ने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए है।

उन्होंने बताया कि सांगानेर जोन के 19 वार्डों के लिए घर-घर कचरा संग्रहण एवं परिवहन कार्य के लिए अतिरिक्त दस हूपर की स्वीकृति दी गई। सांगानेर जोन में अभी 47 हूपर संचालित है, जो अब बढ़कर 57 हो जाएंगे। इससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। वित्त समिति अध्यक्ष ने खराब पड़ी लाइटों को भी शीघ्र ठीक करने के भी निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

बच्चों ने निहारी पक्षियों की अठखेलियां, बनवाए टेटू क्विज स्पर्धा में दिखाया उत्साह, डाक प्रदर्शनी का आगाज बच्चों ने निहारी पक्षियों की अठखेलियां, बनवाए टेटू क्विज स्पर्धा में दिखाया उत्साह, डाक प्रदर्शनी का आगाज
इस अवसर पर यूनिसेफ की सिंधु बिनुजीत सहित विभिन्न पक्षी विशेषज्ञ व विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।  
इजरायल ने बंधकों के लिए गाजा युद्धविराम समझौते को दी मंजूरी, कैदियों को किया जाएगा रिहा 
अब तक 15 कुरजां ने दम तोड़ा, अब राज्य पक्षी गोडावण को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग अलर्ट
बीएसएफ का सर्च अभियान : 4 ग्लॉक पिस्टल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस जब्त
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 में किए प्रमुख संशोधन, एमआईबी एलसीओ के लिए पंजीकरण प्राधिकरण होगा 
भाजपा की सोशल मीडिया पब्लिसिटी रणनीति, बूथ टीमें चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी सत्ता-संगठन की बात
आईपीएस हेमंत शर्मा ने अपनी हर तस्वीर के साथ हजारों शब्दों और भावों को किया प्रकट