सांगानेर जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने की तैयारी
जोन में अभी 47 हूपर संचालित है, जो अब बढ़कर 57 हो जाएंगे
निगम ग्रेटर मुख्यालय में वित्त समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष शील धाभाई ने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए है।
जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर मालवीय नगर, मुरलीपुरा और मानसरोवर जोन के बाद सांगानेर जोन में भी शुल्क लेने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए सांगानेर जोन को दस अतिरिक्त हूपर भी आवंटित किए है। निगम ग्रेटर मुख्यालय में वित्त समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष शील धाभाई ने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए है।
उन्होंने बताया कि सांगानेर जोन के 19 वार्डों के लिए घर-घर कचरा संग्रहण एवं परिवहन कार्य के लिए अतिरिक्त दस हूपर की स्वीकृति दी गई। सांगानेर जोन में अभी 47 हूपर संचालित है, जो अब बढ़कर 57 हो जाएंगे। इससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। वित्त समिति अध्यक्ष ने खराब पड़ी लाइटों को भी शीघ्र ठीक करने के भी निर्देश दिए।
Comment List