जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में घने कोहरे से प्रभावित यातायात

प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 21 से फिर बारिश के आसार

जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में घने कोहरे से प्रभावित यातायात

दिन में सबसे कम अधिकतम तापमान गंगानगर में 13.7 डिग्री और कोटा में 14.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर इलाकों में शीतलहर और गलन भरी ठंड का असर बना हुआ है। साथ ही सुबह घना कोहरा छाए रहने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। दिन में हालांकि धूप खिली रहती है लेकिन सुबह शाम सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। तापमान में गिरावट का दौर जारी है। जयपुर सहित कई जिलों में तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है। इधर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।

वहीं 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बीच प्रदेश में न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 0.8 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही में 3.8 और सीकर में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं दिन में सबसे कम अधिकतम तापमान गंगानगर में 13.7 डिग्री और कोटा में 14.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर में आई लीग मैच: स्टेडियम की खामियां भी पड़ी भारी, मैच का प्रसारण नहीं होने से रेफरी ने क्लब पर लगाया भारी जुर्माना जयपुर में आई लीग मैच: स्टेडियम की खामियां भी पड़ी भारी, मैच का प्रसारण नहीं होने से रेफरी ने क्लब पर लगाया भारी जुर्माना
राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) ने पहली बार जयपुर में आई लीग मैचों का आयोजन कर इतिहास रचा।
आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस, बोपन्ना-झांग मिश्रित युगल में जीते, सबालेंका और जोकोविच चौथे दौर में, ओसाका ने छोड़ा कोर्ट
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक संपन्न
आज का भविष्यफल   
एजीटीएफ के गठन के बाद एक साल में 60 इनामी अपराधी किए गिरफ्तार
दिल्ली में बीजेपी के बड़े चुनावी वादे : महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, एलपीजी सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर