भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याण महोत्सव : शहर में निकली शोभायात्रा, कॉलोनियों में निकाली गई प्रभात फेरियां

मार्ग पर 108 स्वागत द्वार बनाए गए

भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याण महोत्सव : शहर में निकली शोभायात्रा, कॉलोनियों में निकाली गई प्रभात फेरियां

आदिनाथ जयन्ती से महावीर जयंती के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली 51 संस्थाओं का सम्मान किया गया।

जयपुर। भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के मौके पर मंदिरों में सुबह 6 बजे अभिषेक के बाद विश्व में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। अष्टद्रव्य से पूजा-अर्चना कर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए अर्घ्य अर्पित किया गया। राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में सुबह सात बजे से मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मार्ग पर 108 स्वागत द्वार बनाए गए। शोभायात्रा का समापन पर रामलीला मैदान में धर्म सभा के रूप में हुआ। सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन और महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि सुबह 9.30 बजे रामलीला मैदान में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज के सानिध्य में धर्म सभा होगी। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। इस मौके पर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन किए गए है।

इससे पूर्व बुधवार को सुबह विभिन्न कॉलोनियों में प्रभात फेरियां एवं अहिंसा वाहन रैली निकाली गई थी। शाम को सी स्कीम जैन समाज एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से दीपोत्सव एवं महाआरती, भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। प्रभात फेरियां निकाल महावीर भगवान के संदेशों को प्रचारित किया गया। इसमें महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। मानसरोवर के एसएफएस के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से वरुण पथ के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर तक अहिंसा वाहन रैली निकाली गई। महिलाएं ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर भजन गाते हुए शामिल हुई। थड़ी मार्केट, मीरा मार्ग, हीरा पथ के दिगंबर जैन मंदिरों में होती हुई वाहन रैली वरुण पथ मानसरोवर के दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। इस मौके पर भगवान महावीर की 1008 दीपकों से महाआरती की गई। शाम को जैन सोशल गु्रप फैडरेशन राजस्थान रीजन के तत्वावधान में दिगम्बर जैन सोशल गु्रप सन्मति की ओर से भट्टारकजी की नसियां में 48 मण्डलीय भक्तामर स्तोत्र दीप महाअर्चना अनुष्ठान का आयोजन किया गया। आदिनाथ जयन्ती से महावीर जयंती के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली 51 संस्थाओं का सम्मान किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत