सीएसटी की बड़ी कार्रवाई : अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार, 680 ग्राम मादक पदार्थ बरामद
सप्लाई और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएसटी पुलिस आयुक्तालय ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
जयपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएसटी पुलिस आयुक्तालय ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह के सुपरविजन में सीएसटी आयुक्तालय, जयपुर की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। सीएसटी को सूचना मिली थी कि भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक युवक अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। इस पर आसूचना संकलन कर कार्ययोजना बनाई गई और पुलिस थाना भांकरोटा (जयपुर पश्चिम) के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान रोहित मालावत पुत्र मोहन मालावत को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 680 ग्राम अवैध गांजा एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी की पहचान रोहित मालावत (24 वर्ष), जाति सांसी, निवासी सांसियों की ढाणी, जयसिंहपुरा रोड, ग्राम मदाउ, थाना मुहाना, जिला जयपुर के रूप में हुई है। वर्तमान में वह भांकरोटा थाना क्षेत्र के खारडा कॉलोनी, मुकुन्दपुरा रोड स्थित कच्ची बस्ती में किराए से रह रहा था। इस संबंध में पुलिस थाना भांकरोटा, जयपुर पश्चिम में प्रकरण संख्या 25/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की सप्लाई और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Comment List