राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका; रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा और कटारिया समेत 32 नेता BJP में शामिल
सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। स्वार्थ की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती। बीजेपी जनता के लिए काम कर रही हैं। बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई हैं।
जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 32 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनमें 3 पूर्व मंत्री और 4 पूर्व विधायक समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी में आने पर सभी कांग्रेसी नेताओं का अभिनंदन किया।
ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
राजेंद्र यादव, आलोक बेनीवाल, लालचंद कटारिया, सुरेश चौधरी, रामनारायण झाझड़ा, रणजीत सिंह, रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, अनिल व्यास, गोपाल राम, प्रिया मेघवाल, ओंकार सिंह चौधरी, महेश शर्मा, कर्मवीर सिंह, मधुसूदन शर्मा, अशोक जांगिड़, राजेंद्र परसवाल, जगन्नाथ बुरड़क, रिजू झुंझुनवाला, रणधीर सिंह भिंडर और कुलदीप ढेवा ने बीजेपी के कई दिग्गजों की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लीं। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
मैं आलू से सोना निकालने की बात नहीं करता: भजनलाल
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम जनता के बीच जाते हैं और उन्हें हिसाब देते हैं। हम वादें नहीं करते बल्कि संकल्प लेते हैं और उन्हें पूरा करते हैं। जनता के सामने राजस्थान सरकार 6 महीने का हिसाब देगीं।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया। 2014 से पहले देश में बड़े घोटाले होते थे। पहले देश में आए दिन आतंकी हमला होता था। कांग्रेस ने ईआरसीपी को अटकाने का काम किया था। हमारी सरकार ने ईआरसीपी पर एमपी के साथ समझौता किया। भजनलाल ने कहा कि मैं आलू से सोना निकालने की बात नहीं करता। सिंचाई के पानी से राजस्थान की धरती सोना उगलेगी।
सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। स्वार्थ की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती। बीजेपी जनता के लिए काम कर रही हैं। बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई हैं। हम शिलान्यास भी करेंगे और उद्घाटन भी।

Comment List