हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : नवी मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ानें शुरू, फ्लाइट विकल्प और भी बढ़ने की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुंबई के दूसरे एयरपोर्ट नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 दिसंबर से कनेक्टिविटी शुरू हो रही है। अडानी समूह द्वारा संचालित इस एयरपोर्ट का पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। नई सुविधा के तहत 25 दिसंबर से जयपुर के लिए एक नई फ्लाइट शुरू होगी।
जयपुर। हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुंबई के दूसरे एयरपोर्ट नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 दिसंबर से कनेक्टिविटी शुरू हो रही है। अडानी समूह द्वारा संचालित इस एयरपोर्ट का पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। नई सुविधा के तहत 25 दिसंबर से जयपुर के लिए एक नई फ्लाइट शुरू होगी।
नवी मुंबई से यह उड़ान दोपहर 2:55 बजे रवाना होगी और शाम 4:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट जयपुर से शाम 5:10 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6:55 बजे नवी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी। हवाई यातायात बढ़ने के साथ आगामी दिनों में जयपुर से नवी मुंबई और अन्य शहरों के लिए फ्लाइट विकल्प और भी बढ़ने की उम्मीद है। यह नई सेवा यात्रियों को समय की बचत के साथ यात्रा का नया और आधुनिक विकल्प प्रदान करेगी।

Comment List