भजनलाल सरकार को मिली बड़ी राहत, अब राजस्थान में नए जिलों की संख्या घटाने और बढ़ाने में कोई रोड़ा नहीं

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दी जिलों का बॉर्डर चेंज करने की छूट

भजनलाल सरकार को मिली बड़ी राहत, अब राजस्थान में नए जिलों की संख्या घटाने और बढ़ाने में कोई रोड़ा नहीं

राजस्थान सरकार ने गत दिनों जनगणना रजिस्ट्रार जनरल को एक पत्र लिखकर जिलों की सीमाओं के परिवर्तन करने के लिए छूट मांगी थी।

जयपुर। अब राजस्थान में नए जिलों की संख्या बढ़ाने और घटाने में कोई रोड़ा नहीं रहेगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों को जिलो की सीआओं में बदलाव करने की छूट दे दी है। केन्द्र के इस फैसले से प्रदेश की भजनलाल सरकार को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने  जिलों की सीमाएं फ्रीज रहने के आदेश दिए थे। केवल नए उपखण्डों-तहसीलों और गांवों का परिसीमन करने की छूट दी थी।

पिछले दिनों जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने जिलों की सीमाओं का परिसीमन करने से इनकार कर दिया था। जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने स्पष्ट कहा है कि जिलों की सीमाएं फ्रीज ही रहेंगी। राजस्थान सरकार ने गत दिनों जनगणना रजिस्ट्रार जनरल को एक पत्र लिखकर जिलों की सीमाओं के परिवर्तन करने के लिए छूट मांगी थी। इस पर जनगणना रजिस्ट्रार ने राजस्थान में नई प्रशासनिक यूनिट बनाने पर लगी रोक में कुछ छूट दी थी। राज्य सरकार को जुलाई में विधानसभा में पेश बजट और एप्रोप्रिएशन बिल के दौरान घोषित नए उपखण्ड, तहसील, उप-तहसील और नए राजस्व गांवों को नोटिफाई करने की मंजूरी दे दी है। जनगणना रजिस्ट्रार ने कहा था कि बजट में घोषित इन प्रशासनिक यूनिटों के गठन पर जनगणना की रोक नहीं रहेगी, लेकिन जिलों की बाउंड्री पर किसी तरह की छूट नहीं होगी। 

राजस्व विभाग ने जनगणना रजिस्ट्रार जनरल को अगस्त में चिट्ठी लिखकर नए जिले, उपखंड, तहसील और राजस्व गांव बनाने और उनकी बाउंड्री बदलने पर लगी रोक से छूट देने की मांग की थी। इसके लिए 20 अगस्त को ही चिट्ठी लिखी थी। 

राजस्थान सरकार की इस चिट्ठी पर जनगणना रजिस्ट्रार जनरल की तरफ  से जवाब आ गया था। उनकी बाउंड्री में बदलाव करने पर लगी रोक हटाने की मांग की थी। सीएम भजनलाल ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर भेजकर नए जिलों के गठन और उनकी बाउंड्री में बदलाव करने पर लगी रोक हटाने की मांग की थी। 

Read More मृतकों के सैंपल को भिजवाया एफएसएल, डीएनए मिलान होने के बाद हो सकेगी मृतकों की पहचान

इसलिए मांगी थी छूट
जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने गत एक जुलाई से सभी प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज कर दिया है। एक जुलाई के बाद किसी तरह के नए जिले, उपखंड, तहसील और गांव बनाने और उनकी बाउंड्री में बदलाव पर रोक लगाई हुई है। बिना जनगणना रजिस्ट्रार जनरल की मंजूरी के वार्ड की सीमा में भी बदलाव नहीं हो सकता। 

Read More रोडवेज परिचालक हरविंद की सतर्कता से बची कई लोगों की जान

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपने जिलों की सीमाओं में बदलाव करने की छूट दे दी है। इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब राजस्थान में जिलों का परिसीमन करने में कोई रोक नहीं है।
-दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग

Read More जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके