राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में बहस शुरू, भाजपा विधायक कैलाश चंद वर्मा ने की बहस की शुरुआत
राज्यपाल ने इन्हीं की भाषा में उनका जवाब भी दे दिया
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सोमवार से बहस की शुरुआत हुई
जयपुर। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सोमवार से बहस की शुरुआत हुई। बहस की शुरुआत करते हुए भाजपा विधायक कैलाश चंद वर्मा ने कहा कि राज्यपाल ने सरकार के एक साल की उपलब्धियां पर 1 घंटे 27 मिनट तक बोलकर जनता के सामने रखा, लेकिन विपक्ष ने राज्यपाल को बीच में तो टोका टाकी की, जो संवैधानिक रूप से ठीक नहीं है, लेकिन राज्यपाल ने इन्हीं की भाषा में उनका जवाब भी दे दिया। वर्मा ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में राजस्थान में अपराध चरम पर थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद कानून का राज स्थापित किया है।
पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल केवल सर्कस करने में ही निकाल दिए, आनन फानन में नए जिले गठित कर दिए, जो केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए गठित किए गए थे। उनका जनता पर भारी बाहर डाल दिया। कांग्रेस सरकार अपने कार्यकलापों के कारण जनता को 5 साल तक लूटती रही, जिससे जनता ने उसको आइना दिखा दिया।
Comment List