भाजपा विधायकों और सांसदों की होगी गुड गर्वनेंस और बेहतर परफार्मेंस की ट्रेनिंग
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कैम्प का उद्घाटन
शिविर में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, विनय सहास्त्रबुद्धे भी अपनी बात विधायकों के समक्ष रखेंगे।
जयपुर। भाजपा के विधायक और सांसद सोमवार से आगामी तीन दिन तक गुजरात के केवडिया में रहेंगे। कैम्प का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 7 बजे करेंगे। विधायकों-सांसदों का यहां तीन दिन तक ट्रेनिंग कैम्प रहेगा जिसमें विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस कैम्प में विधायकों आमजन को गुड गर्वनेंस देने और अपने क्षेत्र में बेहतर परफोर्मेंस देने के गुर सिखाए जाएंगे। कैम्प में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्र में अलग अलग विषयों पर अपना अनुभव और काम करने के तौर-तरीकों की टिप्स देंगे जिसमें जनता से बेहतर संवाद कायम करने, सरकार की योजनाओं को जनता को फायदा पहुंचाने, अधिकारियों से कोर्डिनेशन रखने इत्यादि के बारे में बताया जाएगा। शिविर में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, विनय सहास्त्रबुद्धे भी अपनी बात विधायकों के समक्ष रखेंगे।
कैम्प में विधायकों-सांसदों को सत्ता में काम करने के साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए भी गुर ज्ञान दिया जाएगा। शिविर में भाजपा के प्रदेश में मौजूद 119 विधायक और लोकसभा, राज्यसभा के 19 सांसद मौजूद रहेंगे। कैम्प के प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कैम्प में विधायकों को केन्द्र व राज्य की योजनाओं की जानकारी देने, इनका जनता को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य योजना, संगठन को मजबूती के लिए उनकी गतिविधियों, व्यवहार इत्यादि के बारे में बताया जाएगा।

Comment List