20 हजार निर्माण श्रमिकों को आवासन मंडल देगा ऑनसाइट कौशल प्रशिक्षण
नि:शुल्क दुर्घटना बीमा भी करवाया जाएगा
इस संबंध में मंडल मुख्यालय में नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट अशोक पाटनी, डिप्टी डायरेक्टर नीलाभ गंगवार और मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा व सचिव अल्पा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की निर्माणाधीन आवासी योजनाओं में काम करने वाले प्रदेश के करीब बीस हजार निर्माण श्रमिकों को मंडल अब ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगा। निर्माण श्रमिकों किसी सरकारी एजेंसी द्वारा मौके पर दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण देश में पहली बार मंडल की ओर से किया जा रहा है। नरेडको व आवासन मंडल के सहयोग से आगामी 2 वर्षों में निपुण नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ अपस्किलिंग ऑफ निर्माण वर्कर्स कार्यक्रम के तहत राज्य के 20 हजार निर्माण श्रमिकों को ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगी। इस संबंध में मंडल मुख्यालय में नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट अशोक पाटनी, डिप्टी डायरेक्टर नीलाभ गंगवार और मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा व सचिव अल्पा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट पाटनी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए काउंसिल ने आवासन मंडल को नोडल एजेंसी बनाया है। इसके बाद अन्य संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षण के बाद निर्माण श्रमिकों को 3 साल के लिए 2 लाख रुपए का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा भी करवाया जाएगा।
निर्माण कार्य भी नहीं होगा बाधित
अरोड़ा ने बताया कि नवाचारों की कड़ी में मंडल ने देशभर में पहली पहली ऐसी संस्था बन जाएगा जो सरकारी, गैर सरकारी, देहाड़ी पर आने वाले, बिल्डरों के निर्माण श्रमिकों को नरेडको के सहयोग से प्रोफेशनल तरीके से प्रशिक्षित कराएगा। प्रशिक्षण से निर्माण कार्य भी बाधित नहीं होगा। प्रशिक्षण समाप्ति पर श्रमिकों को नरेडको द्वारा प्रमाण पत्र एवं 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसमें मंडल पर कोई भी वित्तीय भार नहीं आएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद श्रमिक अकुशल से कुशल की श्रेणी में आ सकेंगे जिससे उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी होगी।
Comment List