किताब मेरी व्यक्तिगत यात्रा का भावनात्मक विस्तार है : कुरैशी
हुमा की पुस्तक ‘जेबा’ का लोकार्पण
बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका हुमा एस. कुरैशी की पुस्तक ‘जेबा : एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ का लोकार्पण शहर के एक होटल में हुआ।
जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका हुमा एस. कुरैशी की पुस्तक ‘जेबा : एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ का लोकार्पण शहर के एक होटल में हुआ। पुस्तक विमोचन के दौरान अपने विचार साझा करते हुए हुमा कुरैशी ने कहा कि सुपरहीरो कोई भी हो सकता है और कुछ भी कर सकता है।
‘जेबा’ में उसके बारे में लिखा है। जेबा मेरे दिल के बेहद करीब है। साथ ही जेबा हमें बताती है कि सबसे मुश्किल समय में भी उम्मीद और शक्ति कैसे पाई जा सकती है। यह पुस्तक मेरी व्यक्तिगत यात्रा का भावनात्मक विस्तार भी है। मुझे विश्वास है कि पाठकों को इसमें अपनी झलक दिखेगी और यह उन्हें आत्मबल और प्रेरणा देगी। कार्यक्रम में पुस्तकप्रेमियों के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र और पुस्तक पर हस्ताक्षर का कार्यक्रम भी हुआ, जहां हुमा कुरैशी ने उत्साहपूर्वक प्रतियों पर हस्ताक्षर किए।

Comment List