गंदगी में भरा जा रहा बोतल बंद पानी, फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने सांगानेर तहसील नेवटा में की कार्रवाई।

गंदगी में भरा जा रहा बोतल बंद पानी, फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी

सूरजपोल मंडी से घी के नमूने लिए, 884 लीटर घी सीज किया।

जयपुर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने सांगानेर तहसील नेवटा में कार्रवाई की। विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर स्टरलिंग फूड एंड बेवरेज की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। यहां पर पैकेज ड्रिंकिंग वाटर की अलग-अलग साइजों वाली पानी की बोतलें । निरीक्षण करने पर पाया गया कि निर्माण इकाई पर हाइजीन और सेनिटेशन की स्थिति बहुत ही खराब थी। जगह-जगह कूड़ा करकट एवं मिट्टी और डस्ट पड़ी हुई थी।

फूड लाइसेंस निर्धारित स्थान पर प्रदर्शित किया हुआ नहीं पाया गया और फाइल में रखा हुआ मिला। निर्माण इकाई पर पेस्ट कंट्रोल का भी कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर मौके से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर क्यूबिक 200 एमएल का नमूना लिया गया। मौके पर मिली गंदगी एवं विभिन्न प्रकार की कमियों के चलते फैक्ट्री मालिक अंकित गोयल को नोटिस जारी किया है। 

सूरजपोल मंडी से घी के नमूने लिए, 884 लीटर घी सीज किया शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम द्वारा पुलिस थाना गलता गेट के साथ सूरजपोल अनाज मंडी में लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां मैसर्स नीरज मार्केटिंग कंपनी के यहां से केशव ब्रांड घी के नमूने लिए गए और संदेह के आधार पर शेष 884 लीटर घी सीज किया गया।

Post Comment

Comment List