छह विभागों के 25 फैसलों पर मंथन, अगले सप्ताह फिर बैठक

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के आखिरी छह माह के फैसलों की समीक्षा के लिए अभी दो बैठकें और होंगी

छह विभागों के 25 फैसलों पर मंथन, अगले सप्ताह फिर बैठक

कमेटी आगामी एक-दो बैठकों के बाद अपनी रिपोर्ट फाइनल कर देगी।

जयपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के आखिरी छह माह में लिए गए फैसलों की समीक्षा के तहत बुधवार को कैबिनेट सब कमेटी ने छह विभागों के 25 फैसलों पर मंथन किया। अब अगले सप्ताह फिर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक होगी। कुछ प्रकरणों में चाही गई सूचनाएं अधिकारियों की ओर से अगली बैठक में रखी जाएंगी। 

कमेटी आगामी एक-दो बैठकों के बाद अपनी रिपोर्ट फाइनल कर देगी। शासन सचिवालय के कमेटी कक्ष में बुधवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में नगरीय विकास विभाग, खान विभाग, स्कूल शिक्षा, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग से जुडे़ फैसलों पर चर्चा हुई।

बैठक में सभी चारों मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, डॉ. मंजू बाघमार व सुमित गोदारा उपस्थित रहे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में खींवसर ने कहा कि हमने करीब 25 बिन्दुओं पर चर्चा की है। कुछ ऐसे मामले है, जिनमें दो अधिकारियों से जवाब मांगा जाता हैं, उसका जवाब अगली बैठक में मिलता है, कुछ नीतिगत ऐसे मामले हैं, जो गोपनीय है। ऐसे में हम दो बैठकें और करेंगे और तकरीबन सारे मामलों का निपटारा कर लेंगे। गांधी वाटिका को फिर से शुरू करने को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इसका और ऐसे अन्य मुद्दों का परीक्षण करेंगे।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता : मदन राठौड़ कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता : मदन राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही...
आतंकवाद से सख्ती से निपटने के अपने उद्देश्यों पर अड़िग रहे एससीओ : जयशंकर ने कहा– आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से सख्ती जरूरी
प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे : डोटासरा
अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आयरन स्क्रैप पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग की बड़ी कार्यवाही, 10 ट्रक जब्त
75 फीसदी भरा बीसलपुर डैम : पिछले 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा
राजस्थान में लोक परिवहन बस परमिट के लिए आवेदन शुरू, विभाग ने तय की प्राथमिकताएं 
17 जुलाई को जयपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन घंटे का रहेगा प्रवास