डूंगरपुर के युवाओं से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बजट संवाद, भर्ती और विकास पर हुई सार्थक चर्चा
युवाओं के भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर डूंगरपुर क्षेत्र से आए युवाओं के साथ बजट पूर्व संवाद किया। इस अवसर पर युवाओं ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में लिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर डूंगरपुर क्षेत्र से आए युवाओं के साथ बजट पूर्व संवाद किया। इस अवसर पर युवाओं ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में लिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक लाख सरकारी नियुक्तियां देने की घोषणा, पेपरलीक मुक्त राजस्थान की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों तथा एक लाख भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी करने को युवाओं के भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। संवाद के दौरान युवाओं ने शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता से जुड़े अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि युवाओं को निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया मिले, ताकि उनकी मेहनत का पूरा सम्मान हो सके। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और युवा सशक्तिकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। कार्यक्रम के दौरान बेणेश्वर धाम के समग्र विकास को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। इसमें धाम में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यटन विकास और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि बेणेश्वर धाम को आस्था और विकास का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Comment List