यूडी टैक्स और विज्ञापन शुल्क वसूली के लिए शिविर आयोजित, 46 लाख 27 हजार से अधिक का प्राप्त किया राजस्व
1.79 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त
शिविरों में नगरीय विकास कर, गृहकर एवं विज्ञापन शुल्क जमा करा कराने पर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
जयपुर। नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत प्रतिशत वसूली के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर के जोनवार वार्डवाइज शिविरों में दूसरे दिन बुधवार को 46 लाख रुपए से अधिक का राजस्व मिला। उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन एक या दो वार्डों के संयुक्त शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविरों में बुधवार को जगतपुरा जोन में 2.07 लाख रुपए, झोटवाड़ा जोन में 7.24 लाख, मालवीय नगर जोन में 20.64 लाख, मानसरोवर जोन में 7.52 लाख, मुरलीपुरा जोन में 5.20 लाख, सांगानेर जोन में 1.80 लाख एवं विद्याधर नगर जोन में 1.79 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया। शिविरों में नगरीय विकास कर, गृहकर एवं विज्ञापन शुल्क जमा करा कराने पर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
आज यहां लगेंगे शिविर: गुरुवार को जगतपुरा जोन के वार्ड नं. 106, झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं. 45 व 48, मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 125 व 129, मानसरोवर जोन वार्ड नं. 84 व 85, मुरलीपुरा जोन वार्ड नं. 18, सांगानेर जोन के वार्ड नं. 93 एवं विद्याधर नगर जोन में वार्ड नं. 23 व 24 में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Comment List