सीईटी परीक्षा : बसों के लिए भटके परीक्षार्थी लापरवाह अधिकारी खेल रहे थे क्रिकेट

कर्मचारियों को भी नहीं मिल रहा दो माह से वेतन और पेंशन

सीईटी परीक्षा : बसों के लिए भटके परीक्षार्थी लापरवाह अधिकारी खेल रहे थे क्रिकेट

रोडवेज प्रशासन को पर्याप्त संसाधन लगाने के साथ ही व्यवस्थाएं माकूल करने के निर्देश भी दिए हुए हैं। इसके बाद भी निगम के अधिकारी चाक चौबंद व्यवस्था करने के स्थान पर मनोरंजन के लिए फे्रंडली क्रिकेट मैच खेलने में व्यस्त हैं।

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फ्री यात्रा सहित अन्य सुविधाओं देने में जुटी है। वहीं रोडवेज प्रशासन को पर्याप्त संसाधन लगाने के साथ ही व्यवस्थाएं माकूल करने के निर्देश भी दिए हुए हैं। इसके बाद भी निगम के अधिकारी चाक चौबंद व्यवस्था करने के स्थान पर मनोरंजन के लिए फे्रंडली क्रिकेट मैच खेलने में व्यस्त हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गृह, जल संसाधन, सहित सात विभागों में 17 हजार पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकंडरी का शनिवार को आयोजन किया। यह परीक्षा 5 व 11 फरवरी को भी होगी। इस परीक्षा में कुल 16.33 लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि शनिवार को करीब 5.44 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। आंकडों के अनुसार परिवहन विभाग ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए राजधानी जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर आगरा रोड, तारों की कूट बी टू बाईपास टोंक रोड, नारायण विहार तिराहा बदरबास अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर अस्थायी बस स्टैंड बनाए गए। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों को तैनात किया गया, लेकिन व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालने वाले रोडवेज के अधिकारी कालवाड़ रोड स्थित एमआरएम क्रिकेट ग्राउंड में फ्रेंडली किक्रेट मैच खेलने में व्यस्त रहे। इस दौरान तारों की कूट बी टू बाईपास टोंक रोड सहित अन्य अस्थायी बस स्टैंडों पर अव्यवस्थाओं का आलम रहा। 

वहीं राजस्थान परिवहन निगम मजदूर कांग्रेस इंटक के महामंत्री हनुमान सहाय भारद्वाज ने कहा कि यह कैसी बिडंबना है कि कर्मचारियों को दो माह से वेतन एवं पेंशनरों को पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है और अधिकारियों के शौक के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।  

वेतन और पेंशन को तरसे कर्मचारी
एक ओर रोडवेज के कर्मचारियों को दिसंबर और जनवरी को वेतन तक नहीं मिला है और विभाग के आला अधिकारी फ्रेंडली मैच खेलने व्यस्त है। मैच के दौरान रोडवेज प्रबंधक नथमल डिडेल, कार्यकारी निदेशक यातायात एवं प्रशासन संजीव कुमार पांडे, वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को फे्रडली किक्रेट मैच था, लेकिन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने पर्याप्त व्यवस्थाएं कर रखी थी और कंट्रोल रूम पर नियुक्त अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
नथमल डिडेल, 
प्रबंधक, रोडवेज

Tags: cet exam

Post Comment

Comment List

Latest News

घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं  घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं 
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी...
यात्रीगण ध्यान दें! अब सफर से 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगा रिजर्वेशन चार्ट, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव
338 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास : भजनलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- विकास नहीं दिख रहा तो शिविरोंं में जाकर आंखों की जांच कराएं
पिकअप दूसरे वाहन से टकराई तीन लोग जिंदा जले, मृतकों के शव सीट से चिपके मिले
जेजेएम घोटाला : एसीबी की SIT ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार, सभी लोगों की मिलीभगत होने के मिले साक्ष्य
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती आज
एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी : झुंझुनूं में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को किया ध्वस्त