पुलिसकर्मियों के खिलाफ डरा-धमकाकर रुपए दिलवाने पर मुकदमा दर्ज : 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
हाल में वह आईपीएल को लेकर भी सट्टा लगवा रहा है
पीड़ित संदीप ने रिपोर्ट दी कि तीन पुलिसकर्मी जबरन उसके घर पहुंचे और उसे डरा-धमकाकर 25 लाख रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति को दिलवा दिए।
जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में डीएसटी साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ डरा-धमकाकर 25 लाख रुपए अन्य व्यक्ति को दिलवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर बीएनएस की धारा 308 (2) में दर्ज की है। इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद तीन कांस्टेबल बुधराम, राजेश और ओमप्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एएसआई नानूराम और हरिओम को पुलिस लाइन भेज दिया। अब पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित संदीप ने रिपोर्ट दी कि तीन पुलिसकर्मी जबरन उसके घर पहुंचे और उसे डरा-धमकाकर 25 लाख रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति को दिलवा दिए। ये रुपए उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में लिए गए थे। इसकी सूचना डीसीपी साउथ दिगंत आनंद को लगी तो तुरंत रुपए लेने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया। शिकायतकर्ता संदीप ने भी इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। शिकायत देने वाला संदीप सट्टा चलाता है और हाल में वह आईपीएल को लेकर भी सट्टा लगवा रहा है।

Comment List