चौमूं में तनाव का मामला : 34 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर, 110 के खिलाफ कार्रवाई

से करीब 19 लोगों को मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया

चौमूं में तनाव का मामला : 34 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर, 110 के खिलाफ कार्रवाई

इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई और संदिग्ध मकानों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जयपुर। चौमूं थाना इलाके में बस स्टैंड के पास मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर पुलिस पर किए हमले के बाद उपजी हिंसा के बाद अब इलाके में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को एफआईआर में नामजद किया है जबकि 110 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से करीब 19 लोगों को मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है बाकी को शांतिभंग में दबोचा था। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा शनिवार को खुद थाने पर मौजूद रहे और स्पेशल टास्क फोर्स, क्यूआरटी और आरएसी की टीमों से फ्लैग मार्च निकलवाया। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई और संदिग्ध मकानों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नामजद आरोपियों में मौलवी भी शामिल
पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों ने 25-26 दिसंबर की रातकरीब तीन बजे वारदात को उस समय अंजाम दिया जब सहमति से अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर और बोतलों से पुलिस पर हमला कर दिया। पथराव में कांस्टेबल गोवर्धन, संजय, मदनलाल, हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह, अमीचंद सहित कई जवान घायल हो गए। सरकारी वाहन चेतक 56 के शीशे टूट गए और कई ढाल-जैकेट क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए तुरंत आंसू गैस के गोले छोड़े और पंप एक्शन गन का उपयोग किया। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ चौमूं थाने में बीएनएस धाराएं 191(2), 191(3), 190, 121(1), 132, 109(1) और 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

स्थिति काबू में इंटरनेट आज खुलेगा
डीसीपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि इलाके में शांति है, अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवाएं रविवार को शुरू कर दी जाएंगी। बाजार खुले हैं और जनजीवन सामान्य हो चुका है। इलाके में जाब्ता तैनात किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

हाईवे पर जानलेवा मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज  हाईवे पर जानलेवा मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज 
जयपुर के मदाऊ कट पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो रुकवाकर बाबूलाल चौधरी पर सरियों से हमला किया। लुटेरे उनसे 19,500 रुपये...
मुख्यमंत्री निवास पर बजट पूर्व संवाद, छात्राओं के सुझावों को मिलेगा नीति-निर्माण में स्थान
अमित शाह ने किए भगवान श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन, भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक में ​लेंगे हिस्सा
पालक्काड विधायक राहुल ममकूटथिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, दुष्कर्म का लगाया आरोप
निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हिरासत से बेटे को भेजा संदेश,'योद्धा हूं, मजबूत बना हुआ हूं'
पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन की उल्टी गिनती शुरू, सोमवार सुबह 10:17 बजे पर होगा लॉन्च
मार्केट कैप: सप्ताह के पहले दिन इन 10 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन, सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,63,412 करोड़ रुपये घटा