डल्लेवाल की वाजिब मांग केन्द्र सरकार को मान लेनी चाहिए : गहलोत
डल्लेवाल का अनशन 38 दिनों से जारी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जारी अनशन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए डल्लेवाल की मांग को तुरंत मानने की मांग की है
जयपुर। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जारी अनशन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए डल्लेवाल की मांग को तुरंत मानने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 38 दिनों से जारी है, लेकिन ना तो पंजाब और ना ही केन्द्र सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणियों के बावजूद उनके अनशन को समाप्त करवाने के लिए कोई प्रभावशाली तरीके से प्रयास नहीं किया जा रहा है।
जगजीत डिल्लेवाल किसान आंदोलनों के उन चेहरों में हैं, जो गैर राजनीतिक हैं और किसानों के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं। डल्लेवाल की वाजिब मांग है कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को केन्द्र सरकार मिलने बुलाए, तब वो इलाज लेना शुरू करवाएंगे। भारत सरकार को अविलंब उनकी मांग मान लेनी चाहिए, जिससे जल्द से जल्द उन्हें मेडिकल सहायता दी जा सके।
Comment List