कन्या पूजन और हवन के साथ चैत्र नवरात्र संपन्न
झुग्गी बस्तियों की 615 कन्याओं का पूजन किया गया
चैत्र मास के वासंतिक नवरात्र हवन और कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुए।
जयपुर। चैत्र मास के वासंतिक नवरात्र हवन और कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुए। उत्थान सेवा संस्थान एवं पतंजलि किसान सेवा समिति समिति के तत्वाधान में नांगल जैसा बोहरा स्थित बोहरा जी की बावड़ी परिसर में हुए दशम कन्या पूजन एवं वैदिक यज्ञ महोत्सव के अंतर्गत झुग्गी बस्तियों की 615 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्याओं का पाद प्रक्षालन कर पुष्पवर्षा की गई। भोजन प्रसादी कराकर उपहार दिए गए।
इसके पहले राजेश गुप्ता और मनु महाराज के सान्निध्य में पंचकुंडीय यज्ञ किया गया। संस्थान की ओर से नि:शुल्क संचालित अपनी बाल संस्कार पाठशाला के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने प्लास्टिक मुक्ति के नारे लिखी तख्तियां दिखाकर प्लास्टिक के उपयोग के निषेध का संदेश दिया। इस पूरे कार्यक्रम में भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सचिव शिवानंद त्रिपाठी ने परिसर में उपस्थित कन्याओं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। पतंजलि अभिभावक कुलभूषण बैराठी ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन तिरुपति कंडोई ने किया। कार्यक्रम में कन्याओं सहित लगभग 1400 लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा शहर के आमेर के शिला माता मंदिर में नवमी पर मातारानी का विशेष श्रृंगार किया गया। हवन के बाद कन्याओं का पूजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कनक घाटी आमेर रोड स्थित गोविंद देवजी ठिकाने के मंदिर श्री मनसा माता मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे नवमी पूजन के बाद हवन किया गया। इसके बाद करीब सौ कन्याओं का पूजन कर उपहार दिए गए। दुर्गापुरा के दुर्गा मंदिर, राजापार्क के वैष्णो देवी मंदिर, घाटगेट श्मशान स्थित काली माता मंदिर, झालाना डूंगरी स्थित कालक्या मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में हवन और कन्या पूजन के साथ चैत्र के वासंतिक नवरात्र संपन्न हुए।
Comment List