आज मावठ के आसार : अब बढ़ेगी सर्दी, नए साल में जयपुर में भी हो सकती है बारिश
नए साल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
इसके असर से बुधवार को राज्य के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है।
जयपुर। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में मावठ के आसार बने हैं और ऐसे में सर्दी का असर भी और बढ़ सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय होगा। इसके असर से बुधवार को राज्य के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर
इस बीच प्रदेश में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया।
नए साल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
नए साल की शुरुआत में एक जनवरी को भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दो जनवरी से फिर मौसम शुष्क और साफ रहेगा। राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में 1-3 जनवरी को घना कोहरा छा सकता है। राज्य के शेखावाटी क्षेत्र में 2-4 जनवरी के दौरान शीतलहर की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

Comment List