प्रदेश में घने कोहरे का कहर : विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम, दिन का पारा गिरा
अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ
राजस्थान में घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है। मंगलवार सुबह सीकर के फतेहपुर में कोहरे के कारण स्कूल बस और एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। 10 से अधिक जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रही। जैसलमेर और भिवाड़ी में प्रदूषण रेड जोन में पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगे भी घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी दी है।
जयपुर। प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। राजस्थान में घना कोहरा परेशानी का कारण बन रहा है। मंगलवार सुबह सीकर के फतेहपुर में कोहरे के कारण स्कूल बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई।
आज सुबह प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा रहा। इनमें पाकिस्तान बॉर्डर से लगते जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। इस बीच जैसलमेर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर भी रेड जोन में पहुंच गया। यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी घने कोहरे के साथ शीतलहर की भी आशंका जताई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं के अलावा जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा समेत कई शहरों में कोहरा रहा। कोहरे के कारण गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कुछ शहरों में विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही। कोहरे का असर दोपहर तक रहा, जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हुई।

Comment List