एक दर्जन जिलों में बदला मौसम : आसमान में छाए बादल, चला धूल भरी हवाओं का दौर
तापमान में गिरावट आई
कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ है।
जयपुर। कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की धूल भरी हवाओं का दौर भी चल रहा है। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और गर्मी के साथ ही लू का असर भी कम हुआ है। इससे लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की है। वहीं मौसम विभाग ने आज एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से 15 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, 27 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में अगले तीन-चार दिन दोपहर में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी से अभी कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट को देखें तो राज्य में 27 से 30 अप्रैल तक तेज गर्मी रहने और कई जगह दिन में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में तेज गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Comment List