मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात, राजस्थान के विकास पर हुई चर्चा
राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर रचनात्मक चर्चा हुई।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर रचनात्मक चर्चा हुई।
बैठक में जयपुर मेट्रो फेज-2 की स्वीकृति, विद्युत क्षेत्र के समग्र विकास, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के तहत ट्रांसमिशन तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Comment List