चाईनीज मांझे का कहर : 157 पक्षी हुए घायल, रोक के बावजूद खुलेआम बिका मांझा
शरीर में फंसने पर गहरे घाव कर देता है
चाईनीज मांझे का कहर : 157 पक्षी हुए घायल, रोक के बावजूद खुलेआम बिका मांझा
जयपुर। शहर में चाइनीस मांझे के उपयोग ने एक बार फिर बेजुबान पक्षियों के लिए संकट खड़ा कर दिया है। मकर संक्रांति पर रोक के बावजूद खुलेआम बिके चाईनीज मांझे से अलग-अलग इलाकों से 157 पक्षियों के घायल हुए। पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार मीना ने बताया कि मकर संक्रांति पर चाईनीज मांझे से घायल बेजुवान पक्षियों का ईलाज करने के लिए 16 पशु चिकित्सालयों में टीमें गठित की थी। इन चिकित्सालयों में पैर पंख कटने से 156 पक्षियों का इलाज किया गया।
पशु चिकित्सालयों में घायल पक्षियों में कबूतर, तोता, कौआ जैसी प्रजातियों के पक्षियों को रेस्क्यू कर उपचार केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि चाइनीस मांझा शरीर में फंसने पर गहरे घाव कर देता है। पर्यावरणविदों और सामाजिक संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों से सुरक्षित सूती मांझे का ही उपयोग करने की अपील की थी लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिला।

Comment List