सीएम भजनलाल ने ली राइजिंग राजस्थान एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए समीक्षा बैठक
प्रदेश में उद्योग लगाने को रीको का होगा अलग लैंड बैंक
अगली बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एमओयू की विभागवार समीक्षा करेंगे।
जयपुर। राजस्थान में इंडस्ट्रीज को जमीनों की उपलब्धता के लिए रीको की जमीनों का जल्द लैंड बैंक तैयार होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में हुए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश के एमओयू की समीक्षा कर रहे थे। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रीको इसके लिए जिला कलक्टरों को निर्देशित करें। साथ ही रीको को नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जमीन संभावनाएं तलाश के लिए भी कहा गया है। बैठक में मौजूद मुख्य सचिव सुधांश पंत को जमीन आवंटन की नियमित समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में सीएम ने कहा कि एमओयू को धरातल पर लागू करने को प्रभावी कार्य हो रहा है। इसके सुखद परिणाम आ रहे हैं। अफसरों को परस्पर सामंजस्य और मॉनिटरिंग करे। बैठक में सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल, एसीएस ऊर्जा आलोक, उद्योग प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा सहित आला अफसर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री करेंगे जिला प्रशासन की समीक्षा
सीएम ने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य के दृष्टिगत प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का विकास अतिआवश्यक है। इसलिए जिलों से लेकर गांव-ढाणी तक सरकार की योजनाओं एवं नीतियों की प्रगति, बजट 2025-26 एवं राइजिंग राजस्थान एमओयू के क्रियान्वयन की सघन समीक्षा की जाए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आगामी दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम जिला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में पर्यटन विभाग ने राइजिंग राजस्थान समिट के अंतर्गत हुए एमओयू के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अगली बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एमओयू की विभागवार समीक्षा करेंगे।
गर्मी में पानी-बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत रखें
आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऊर्जा और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने हेल्थ विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा की उपलब्धता सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिलों का नियमित दौरा भी करें। साथ ही अधिकारी आमजन से जुड़ी सभी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
Comment List