CM Bhajanlal सरकार ने कराया केरल, पंजाब व गुजरात के सहकारिता मॉडल का अध्ययन
अध्ययन करने वाले अधिकारियों ने इन राज्यों की रिपोर्ट तैयार की
रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में भी उन राज्यों की बेहतरीन सहकारिता की योजनाओं को राजस्थान में लागू किया जाएगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने केरल, गुजरात और पंजाब के सहकारिता मॉडल का अध्ययन कराया है। अध्ययन करने वाले अधिकारियों ने इन राज्यों की रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब यह रिपोर्ट अब लोकसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार को सौंप जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में भी उन राज्यों की बेहतरीन सहकारिता की योजनाओं को राजस्थान में लागू किया जाएगा।
सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह के अनुसार राजस्थान राज्य में सहकारिता क्षेत्र को विकसित व प्रान्नत करने के लिए केरल, पंजाब एवं गुजरात राज्य की उत्कृष्ट संस्थाओं का अध्ययन एवं अनुसरण करने के लिए अध्ययन दल भेजा था, जिसमें केरल राज्य की सहकारी बैंक लि. तिरुअनंतपुरम, गुजरात राज्य की डेयरी फेडरेशन लि. आणद गुजरात, पंजाब राज्य कॉपरेटिव सप्लाई एण्ड मार्केट फैडरेशन लि. शामिल है। इनकी अध्ययन रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
Comment List