सीएम ने ईआरसीपी पर गलत तथ्य दिए, हम विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे: डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार के पास कोई विजन नहीं है
डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल ने ईआरसीपी पर सिंचाई और पानी को लेकर विधानसभा में गलत तथ्य पेश किए, जबकि मध्य प्रदेश से हुए एमओयू में आंकड़े अलग हैं। यह सीधे तौर पर विशेषाधिकार हनन का मामला है।
जयपुर। ईआरसीपी पर सीएम भजनलाल के विधानसभा में दिए आंकड़े को गलत बताते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने इसे विशेषधिकार हनन का मामला बताया है।
पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल ने ईआरसीपी पर सिंचाई और पानी को लेकर विधानसभा में गलत तथ्य पेश किए, जबकि मध्य प्रदेश से हुए एमओयू में आंकड़े अलग हैं। यह सीधे तौर पर विशेषाधिकार हनन का मामला है। अब आगे जब विधानसभा चलेगी तो हम विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लगाएंगे।
भजनलाल सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए डोटासरा ने कहा कि इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है। ये केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं। सीएम भजनलाल के दिए गए बयान पर डोटासरा ने कहा कि कौन सी चक्की का आटा खाते है ये तारानगर वाले नेताजी से पूछ लो। एक बार तारानगर वाले ने भी आटे की बात की थी उनको पता चल गया। डोटासरा ने कहा, मैं सदन में सभी आरोपों का जवाब दूंगा। मैं व्यक्तिगत आरोपों से घबराता नहीं हूं। जब मैं जवाब देने लगूंगा और उनके मामले उजागर करूंगा तो मुंह पर ताले लग जाएंगे।
डोटासरा ने इंदिरा रसोई योजना को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मैं गारंटी से कहता हूं कि आधी रसोई बंद कर दी है। अब प्रदेश में सिर्फ 500 ही रसोई चल रही है। रसोई में भोजन करने वालों की संख्या भी सीमित कर दी गई है। चिरंजीवी योजना में भी प्रदेश में इलाज बंद सा हो गया है।

Comment List